Saturday 20 April 2019

जब जनता सरकार से सवाल करेगी तभी लोकतंत्र सफल होगा

जब जनता सरकार से सवाल करेगी तभी लोकतंत्र सफल होगा
बीजेपी बोलती है की कांग्रेस ने देश को कुछ नहीं दिया, देश की इस हालत की जिम्मेदार कांग्रेस है लेकिन ये बिलकुल गलत है। देश की इस हालत का जिम्मेदार आम नागरिक खुद है क्योकि वह सरकार  सवाल नहीं करता।
अगर नेहरू जी, इंदिरा जी से देश सवाल करता तो देश की यह हालत नहीं होती, लेकिन देश की जनता नेहरू जी, इंदिरा जी के लिए बेहद दीवाने थे, उन्हें अवतार समझ बैठे। और आज देश एक बार फिर उसी कतार में खड़ा है, सब मोदी जी प्रेम में दीवाने है। क्या देश की जनता ये सही कर रही है ? क्या किसी ने सरकार से कोई सवाल किये है ? क्या हम मोदी जी को अवतार समझ कर इंदिरा जी वाली भूल कर रहे है ?
मैं किसी भी राजनितीक पार्टी  पक्ष नहीं रख रहा और ना ही मेरा उद्देश्य किसी पार्टी या विचारधारा की निंदा करना है।
लोकसभा चुनाव 2019 अपने खुमार पर है, सभी राजनितिक पार्टिया अपने वोटर्स को रिझाने में लगी है। हर पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में वोटर्स को खुश करने के लिए अनेक वादे कर रही है, और वोटर भी उसी से खुश होगा जो उसकी इच्छा के मुताबिक वादे करेगा।
लेकिन क्या जनता कभी सरकार से सवाल करती है। कोई भी सरकार तभी अच्छी सरकार कहलाएगी जब वो काम ज्यादा और काम का प्रचार काम करेगी।
आज देश का सबसे त्यौहार है लोकसभा चुनाव।  इस लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे ही यह तय करेंगे के आगे देश का भविष्य क्या होगा। आज हर कोई बस लोकसभा खबर ही देख रहा है और अपना मानस उसी ताजा खबर के हिसाब  से बना रहा है।
आपको अगर यह जानना है की सरकार ने कितने काम किये है तो आप घर से बाहर निकल कर देखे विकास दिख जायेगा। आप आपने आपसे कुछ सवाल करे और आपको सरकार की कामयाबी दिख जाएगी।
1. आपके आस पास कितने नए रोजगार सृजन हुए है ?
2. देश में कितनी बड़े संस्थाए, विश्व विद्यालय नए बने है?
3. देश में कौनसी बड़ी कम्पनिया आयी है?
4. देश के मूल उद्योग ने कितना विकास किया है?
और यही सवाल आप सरकार से पूछिए अगर इन सबका जवाब सही मिल जाता है तो देश का विकास निश्चित तौर पे ही हुआ है।

Election - Festival of Democracy

Election - Festival of Democracy
Lok Sabha Elections 2019 is on its knees, all political parties have started to woo their voters. Every party is making many promises to please the voters in the Lok Sabha elections 2019, and the voter will be happy with whatever promises will be made according to his wishes.
Today is the festival of the country's most popular Lok Sabha elections. The result of this Lok Sabha election 2019 Result will decide what will be the future of the country. Today everyone is watching the Lok Sabha news and keeping the mind on the same latest news.